एजुकेशन डेस्क. 2025 तक कम्पाउंड एनुअल ग्रोथ रेट में 26 प्रतिशत वृद्धि के साथ भारतीय एना-लिटिक्स मार्केट 16 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा। रिसर्च के मुताबिक 2023 तक इसमें 29.7 प्रतिशत की बढ़त के साथ इसके 40.6 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की संभावना है।
इन आंकड़ों के दावों पर यदि गौर किया जाए तो डेटा एनालिटिक्स के क्षेत्र में कॅरिअर बनाना एक सुरक्षित निर्णय साबित हो सकता है। एक डेटा एनालिस्ट बनने के लिए यहां शेयर किए जा रहे कुछ टूल्स के जानकार हैं, तब तो आप निश्चित ही इस क्षेत्र के एक्सपर्ट के तौर पर खुद को स्थापित कर सकते हैं।
एसएएस
यह एक स्टैटिस्टिकल सॉफ्टवेयर सुइट है जिसकी एप्लिकेशंस, प्रेडिक्टिव मॉडलिंग, डेटा माइनिंग व मैनेजमेंट, रिपोर्टिंग व बिजनेस इंटेलिजेंस आदि के लिए उपयोगी हैं। इसके मुख्य फीचर्स में विजुअल डेटा एक्सप्लोरेशन, इनसाइटफुल एनालिटिक्स, एमएस ऑफिस टूल्स के साथ इंटिग्रेशन, सेल्फ-सर्विस एडहॉक रिपोर्टिंग आदि शामिल हैं।
आर प्रोग्रामिंग
इसकी तुलना अक्सर पायथन व एसएएस के साथ की जाती है, लेकिन इसकी अपनी मेरिट्स हैं। यह टूल, स्टैटिस्टिकल कम्प्यूटिंग और ग्राफिकल मैथड्स में काम आता है। यह लीनियर व नॉन-लीनियर मॉडलिंग, मशीन लर्निंग एल्गोरिदम्स, टाइम-सीरीज एनालिसिस, क्लासिकल स्टैटिस्टिकल टेस्ट्स जैसी बहुत सी तकनीकें उपलब्ध करवाता है।
पायथन
पायथन, ओपन सोर्स एनालिटिकल टूल्स में से एक है जो एक ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज है। इस लैंग्वेज को इसकी पीएचपी, जावास्क्रिप्ट व रूबी के साथ सीखना, पढ़ना, लिखना व मैंटेन करना आसान है। इसमें कोडिंग के लिए मात्र कुछ लाइन्स हैं और यह लगभग प्रत्येक सिस्टम आर्किटेक्चर और एप्लिकेशन के साथ कंपैटिबल है। यह आपको फ्रेमवर्क्स, डेवलपमेंट टूल्स और लाइटजीबीएम जैसी मशीन लर्निंग लाइब्रेरीज का अच्छा एक्सेस देता है। यह सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में समय व लागत की बचत करता है।
एसक्यूएल
स्ट्रक्चर्ड क्वेरी लैंग्वेज एक व्यापक और विशेष उद्देश्य से तैयार की गई प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जो आरडीबीएमएस या आरडीएसएमएस में स्टोरी, क्वेरी व एक्सेस डेटा आदि में आपके काम आती है। सरल तौर पर काम में लिए जाने के साथ ही यह लैंग्वेज आपकी अधिकतर टैक्स संबंधी प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने के काम आती है।
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल
यह एक गो-टु रिसोर्स प्रोग्राम है जिसका उपयोग डेटा को रिकॉर्ड, मेंटेन और एनालाइज करने के लिए किया जाता है। बिग डेटा एनालिसिस के दौरान यह स्प्रैडशीट प्रोग्राम अपने पावरफुल फंक्शंस व ट्रिक्स के साथ पूरी तरह से एक नई डायमेंशन ले लेता है। इससे डेटा को सॉर्ट, ऑर्गनाइज, विजुअलाइज, मैनिप्युलेट व एनालाइज किया जा सकता है।