खेल डेस्क. स्विट्जरलैंड के जुड़वा भाइयों ने विंटर यूथ ओलिंपिक गेम्स में स्की माउंटेनियरिंग का गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता। थॉमस बुसार्ड ने 7.2 किमी की दूरी 47 मिनट 49.85 सेकंड में पूरी की। रॉबिन बुसार्ड 49 मिनट 16.54 सेकंड के साथ दूसरे पर रहे और सिल्वर मेडल जीता। यह गेम्स का तीसरा सीजन है। थॉमस ने कहा कि यह हमारे लिए बेहद शानदार क्षण है।
स्की माउंटेनियरिंग को पहली बार गेम्स में शामिल किया गया है। गेम्स में 79 देशों के 1800 से अधिक खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। 16 खेलों के कुल 81 इवेंट होने हैं। अब तक 9 देशों ने कम से कम एक मेडल जीते हैं। मेजबान स्विट्जरलैंड 3 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल के साथ टॉप पर है। रूस 2 गोल्ड के साथ दूसरे पर बना हुआ है।
यूथ को खेल से जोड़ने के लिए की गई शुरुआत
यह गेम्स का तीसरा सीजन है। इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) हर 4 साल पर इसका आयोजन कराती है। इसके साथ यूथ ओलिंपिक गेम्स भी होते हैं। युवा लोगों को खेल से जोड़ने के लिए इसकी शुरुआत की गई। 1998 में यह कांसेप्ट ऑस्ट्रिया के मंत्री लेकर आए थे। गेम्स 9 से 22 जनवरी तक चलेंगे।