रांची. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शुक्रवार को रांची स्थित जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस करते दिखे। टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत के लगातार खराब प्रदर्शन को देख कयास लगाया जा रहा है कि धोनी टीम इंडिया के वनडे और टी-20 टीम में एंट्री को तैयार हैं। बता दें कि न्यूजीलैंड में इस साल खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड के सेमीफाइनल में टीम इंडिया न्यूजीलैंड से ही हार गई थी। इस मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने एक भी टी-20 या वनडे मैच नहीं खेला है।
स्थानीय गेंदबाजों ने कराई धोनी को प्रैक्टिस
महेंद्र सिंह धोनी को यहां के स्थानीय गेंदबाजों ने नेट पर प्रैक्टिस कराई। हाल ही रांची के जेएससीए स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में धोनी टीम इंडिया के साथ दिखे थे। इस दौरान वे स्टेडियम में टेस्ट में डेब्यू करने वाले धनबाद के स्पिनर शाहबाज नदीम के साथ बातचीत भी की थी। बता दें कि ऋषभ पंत के लगातार खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें टेस्ट टीम से ड्राप किया गया था और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए रिधिमान साहा को मौका दिया गया था। फिलहाल, इंदौर में खेले जा रहे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में रिधिमान साहा ही टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग कर रहे हैं।
क्या कहना था मुख्य चयनकर्ता प्रसाद का
जब बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 के लिए भारतीय टीम चुनी जा रही थी उस वक्त भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा था कि वे अब ऋषभ पंत और संजू सैमसंग जैसे युवाओं को ज्यादा मौका देना चाहते हैं ताकि वे खुद को स्थापित कर सके।
38 वर्षीय महेंद्र सिंह धोनी ने 23 दिसंबर 2004 को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। धोनी टीम इंडिया के लिए 90 टेस्ट, 350 वनडे व 98 टी-20 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 90 टेस्ट मैच में 38.09 की औसत से 4876 रन, 350 वनडे में 50.6 की औसत से 10773 रन जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 37.60 की औसत से 1617 रन बनाए हैं।